कांकेर लोक सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग का विजय होने उपरांत दल्ली राजहरा में प्रथम आगमन हुआ जिसका दल्ली राजहरा के नागरिकों के द्वारा राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के अगवानी में भव्यता के साथ स्वागत किया गया l
आज दल्ली राजहरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष , सभी पदाधिकारी विभिन्न संगठनों के द्वारा दल्ली राजहरा के झरण माता मंदिर के समीप एकत्र हुए l वहां माननीय सांसद के द्वारा माँ झरन की पूजा अर्चना की गई l भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी विभिन्न संगठनों के द्वारा विशाल रैली निकाली गई l जिसमें सर्वप्रथम पुराना बाजार व्यापारी संघ एवं संघर्ष समिति के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर स्वागत किया गया l संसद के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के विशाल मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर उनके द्वारा किए गए ज़न मानस हित में किये कार्यों को नमन किया गया l राजहरा परिवहन संघ की ओर से कार्यालय के पास भोजराज नाग को लड्डुओं से तौला गया l भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम जायसवाल के द्वारा अपने निवास स्थान के सामने विशाल गजमाला के साथ भोजराज नाग, जिला अध्यक्ष पवन साहू एवं प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का स्वागत किया गया l विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू बजरंग दल के जिला अध्यक्ष जिला संयोजक शशांक तिवारी विजय कुशवाहा एवं निलेश श्रीवास्तव हरीश बाघ साहिल साहू नंदा पसीने जानकी यादव के द्वारा श्रीफल से तौला गया l
विशाल रैली गुरुद्वारा के समक्ष रुक कर सांसद के द्वारा गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका गया l गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया l जैन समाज के द्वारा भी साफा एवं श्रीफल से उनका स्वागत किया गया l
गुप्ता चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास उन्हें जैन समाज ,व्यापारी संघ,साहू समाज, मानिकपुरी समाज की ओर से उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया l
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टेशन के पास विशाल गजमाला के साथ स्वागत किया गया l रैली छत्तीसगढ़ी की पारंपरिक राउत नाचा एवं डीजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर पहुंचा जहां रैली का समापन हुआ l वहां पर भारतीय मजदूर संघ उनके पदाधिकारी के द्वारा सांसद का विशाल गजमाला के साथ स्वागत किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने उनके दल्ली राजहरा आगमन पर हार्दिक स्वागत किया एवं इस आभार रैली में सहयोग देने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया
सांसद भोजराज नाग ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि मैं दल्ली राजहरा निवासियों का शुक्रगुजार हूं उनके एवं क्षेत्र के सभी मतदाताओं के आशीर्वाद से मैं विजय होकर दिल्ली पहुंचा हूं l आप सभी ने मोदी जी को तीसरी बार सरकार बनाने पर जो सहयोग दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता l भाजपा सरकार ने अपने गारंटी योजना जिसमें सभी माता और बहनों को ₹1000 प्रति माह देने का जो वचन दिया था उसे पूरा कर दिखाया एवं किसान भाइयों को ₹3100 क्विंटल धान खरीदी का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है l विष्णु देव जी की सरकार और मोदी जी की सरकार दोनों मिलकर देश का और राज्य का बेहतर विकास करेंगे यह मेरा वादा है या भारतीय जनता पार्टी का वादा है lजिला मंत्री राजेश दसोड़े, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक,सुदेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह मदन माइती, सुरेश जयसवाल ,राजू कुकरेजा,रमेश गुर्जर, रामेश्वर साहू, संतोष देवांगन , किरण सिन्हा, राजेश कांबल, महेंद्र पिपरे, भूपेंद्र श्रीवास,सोनू ठगेल, सुभद्रा ठाकुर, लीलावती साहू, सुखवंतीन ठाकुर, सुजीत झा, जनार्दन, गिरधर सिन्हा, सुरेंद्र बेहरा, रंभा कोसमा,लीलावती साहू, रमणी बाग, हरीश बाग, अनिकेत देशलहरे,मोनू चौधरी, संजीव सिंह, एम सृजित, दमनदीप सिंह, रंजीत गुप्ता, सुमित जैन, मनन गुप्ता, बंटी चोपड़ा, मोनू चौधरी, हरिनाथ, शंकर साहू,निलेश सिन्हा, अंजू साहू, राजकुमार गुप्ता, सागर गजीर, राकेश कोसरे ,दुर्गेश गुप्ता ,बीरेन्द्र साहू ,पवन विश्वकर्मा, देवेंद्र साहू, चंद्रशेखर निर्मलकर, संतोष यादव,श्याम जायसवाल,मेवा पटेल,अमित कुकरेजा,दुष्यंत,सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS