तिल्दा नेवरा नगर की उत्तम हॉस्पिटल की नर्स फांसी के फंदे पे लटकी मिली

तिल्दा नेवरा :- नगर की उत्तम हॉस्पिटल की नर्स फांसी के फंदे पे लटकी मिली,पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा ,मामला हत्या या आत्महत्या का तिल्दा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
तिल्दा नगर के वार्ड क्रमांक 4 में निजी नर्सिंग होम उत्तम हॉस्पिटल के एक कमरे में उसी अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स नाम सुमित्रा देवांगन उम्र 35 वर्ष का शव फांसी के फंदे पे लटकती मिली,सूचना पर तिल्दा पुलिस शव को पंचनामा कर पुलिसथाने के अनुसार परिजनों को शव को सुपुर्द कर दिया गया, उत्तम हॉस्पिटल पूर्व में शोभा हॉस्पिटल के नाम पर संचालित था ,कुछ समय पूर्व इसे कानूनी कार्रवाई के चलते बंद करना पड़ा था ,वर्तमान में अन्य नाम से इसे पुनः संचालित किया जा रहा है ,जिस चिकित्सक के नाम से उक्त अस्पताल का पंजीयन है, वह डॉक्टर रायपुर के निजी कार्यरत है, उत्तम हॉस्पिटल डॉक्टर सिद्धार्थ सिसोदिया के नाम से पंजीकृत है।वहीं उक्त अस्पताल को बी के विश्वास नामक कोई व्यक्ति चला रहा है, जिसके पास चिकित्सा कार्य की डिग्री नहीं है , उपरोक्त संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा के प्रभारी उमा पैकरा ने उत्तम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सिद्धार्थ सिसोदिया से चर्चा की तथा उन्हें प्रतिदिन उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया , तिल्दा नगर की बी एम ओ उमा पैकरा ने कहा की उत्तम हॉस्पिटल का संचालन डाक्टर सिद्धार्थ सिसोदिया द्वारा किया जा रहा है, डाक्टर 24 घंटे उपलब्ध नहीं रहते है ,और उनकी गैर मौजूदगी में किसी और डाक्टर द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है, तो उनको अस्पताल बंद करना पड़ेगा
डॉक्टर सिसोदिया से इस प्रतिनिधि की मोबाइल पर चर्चा नहीं हो सकी ,
आपको बता दे की तिल्दा नेवरा में स्वास्थ विभाग की उदासीनता के चलते गरीब और मजबूर लोगो के स्वास्थ के साथ ऐसे डिग्री हीन डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है यहाँ पर ऐसे कई नर्सिंग होम संचालित है, जहां पर एम बी बी एस डाक्टर का नाम लिखा गया है ,डिग्री हीन डाक्टर और नर्सो के द्वारा इलाज किया जाता है ,जिसका जीता जगता उदाहरण उत्तम हॉस्पिटल है ,अब देखना यह है की स्वास्थ विभाग अपनी जिम्मेदारी किस तरह से निभाता है,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!