चारामा – 05 जुन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र चारामा अर्न्तगत पेडो एंव वनो की जागरूकता के लिए वन कार्यालय चारामा से बाईक रैली निकाली गई, जो कि नगर हाईवे से सदर बाजार होते हुए नगर के स्वामी आत्मानंद स्कुल मे समाप्त हुई।
जहाँ वन कर्मचारियो के द्वारा स्कुल परिसर मे संस्था के प्रभारी प्रचार्य सी एस यादव, लेखापाल बढई, सहित अन्य शिक्षको के द्वारा जामुन, आम, जाम, करंज, नीम एंव अन्य छायादार फलदार पौधो का रोपण किया गया। नये पोधो को लगाकर उनके संरक्षण करने एव पेडो की कटाई रोकने की अपील की गई।
वर्तमान समय मे बदलते पर्यावरण, पड रही भीषण गर्मी की मार हम समी झेल रहे है, ऐसे में वृक्ष ही एक मात्र साधन है जो हमे बदलते पर्यावरण के अभिशाप और गर्मी से बचाकर शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान कर सकते है। ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना आवश्यक है।
इस वृक्षारोपण कार्यकम मे उपवन परिक्षेत्र अधिकारी अजय नागवंशी, बी एस दुग्गा, युगल सोनबाईर, ललिता दुग्गा, पुनिता मरकाम, नारायण यादव, प्रदीप मालेश्वरी, नरेश साहु, देव साहु, चित्रांजली नेताम, उमेश्वरी सिन्हा, महेश सलाम, संध्या बघेल, लेखापाल तरुण देवदास, प्रकाश यादव, बिरझुराम पटेल सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS