चारामा :- भिरौद रेत खदान से अवैध उत्खनन कर रही एक चेन माउंटेन मशीन और रेत परिवहन में लगी चार हाईवा ट्रकों पर कार्यवाही करते हुए जप्त कर चारामा थाने के सुपुर्द किया गया है । उक्त खदान से दिन-रात चेन माउंटेन मशीनों से अवैध उत्खनन को लेकर लंबे समय से बेहद शिकायतें मिल रही थी । जिसके बाद शुक्रवार 17 मई को एसडीएम चारामा के द्वारा भिरौद खदान में कार्यवाही की गई है । बताते चलें कि चारामा ब्लॉक में स्वीकृत खदानों के अलावा कई अन्य अवैध खदानें धड़ल्ले से संचालित की जा रही है । अवैध रेत उत्खनन होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रशासन पर भी रेत माफियाओं से सांठगांठ होने के कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं । फ़िलहाल भिरौद रेत खदान में कार्यवाही होने से अन्य खदानों में काम कर रहे ठेकेदारों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है और वे भी कार्यवाही के डर से खदान बंद कर इधर-उधर भागते दिखाई पड़ रहे हैं । भिरौद रेत खदान में कार्यवाही के दौरान चारामा के एसडीएम राहुल कुमार रजक,तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले,पटवारी बालाराम जैन एवं ग्राम के कोटवार सहित नगर के कुछ पत्रकार भी मौजूद रहे ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS