कांकेर :- जिले के ग्राम पंचायत जेपरा में नेहरू युवा केंद्र कांकेर और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त – तत्वाधान में ग्राम पंचायत जेपरा में शाला त्यागी युवाओं – के लिए एचआईवी, एड्स पर – जागरूकता संवेदीकरण एक दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र कांकेर और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त – तत्वाधान में ग्राम पंचायत जेपरा में शाला त्यागी युवाओं – के लिए एचआईवी, एड्स पर – जागरूकता संवेदीकरण एक दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विशेष तौर पर एचआईवी एड्स विषय पर युवाओं को कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से इशरत बेगम उपस्थित रही। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर इशरत बेगम द्वारा एचआईवी एड्स मनुष्य के शरीर में किस प्रकार प्रभाव डालता है। एचआईवी एड्स के लक्षण, इसके फैलने के कारण तथा रोकथाम एवं उपाय संबंधित जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौकी प्रभारी डोमेन्द्र सिंहा टी आई के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए अपना अनुभव साझा किया एवं साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक के नियमों के संबंधित जानकारी युवाओं को बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्राध्यापक अभिषेक मिश्रा शासकीय महाविद्यालय चारामा विष्णु साहू जी शिक्षक मंच संचालन के द्वारा कार्यक्रम सफल हुआ एवं ग्राम जेपरा के मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह एवं सचिव देवेश कुमार निर्मलकर भुवेन्द्र कोडोपी शाहवाड़ा का उपस्थित रहा एवं अभिषेक आनंद जी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधा वितरण किया गया साथ ही चौकी प्रभारी डोमेन्द्र सिंहा एवं अभिषेक आनंद जी ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय जेपरा परिसर में पौधारोपण किया इस कार्यक्रम में एक दिवसीय कार्यशाला में ग्राम के युवा मंडल साथी और युवा-युवतियों ने बढ़ चढ़कर शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS