शिवि डिवेलपमेंट सोसाइटी के द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्य शाला का अयोजन किया गया

कांकेर :- ग्राम पटौद कांकेर में शिवि डिवेलपमेंट सोसाइटी के द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्य शाला का अयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले भारत माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया,तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से केश वर्कर प्रियंका साहू के द्वारा सखि वन स्टॉप से मिलने वाली सुविधाओं, तथा सेंटर में पीड़िताओं की किस प्रकार मदद की जाती है , केस की सारी प्रोसेस के विषय में महिलाओं को अवगत कराया गया। एडिशनल एस.पी. मनीषा रावटे राठौर द्वारा महिलाओं के अधिकार, घर में बच्चों को अच्छे संस्कार देने, थाना में कैसे आवेदन करे इस विषय पर जानकारी दी गई।

युवाशक्ति समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू जी द्वारा अपने संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए समाज में युवाओं की भूमिका, घर के वातावरण का बच्चों पीआर प्रभाव के विषय में जानकारी दी गई और अपने बच्चो को सशक्त बनाने व मजबूत बनाने की बात कही गई। शिवि बोर्ड मेंबर शू रेखा चौहान जी द्वारा महिलाओं को आत्मबल बढ़ाने व शसक्त होने की बात कही गई। शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी प्रोग्रामर शू सफ़ीना सेख द्वारा अपना उदाहरण देते हुए महिलाओ में बच्चों के प्रति पैरेंट को ध्यान देने व उनमें अपनी इच्छाओं को न थोपें बल्कि उनकी रुचि को देखते हुए उनका साथ देने की बात कही गई।

शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर माधुरी जैन शिवी कार्यकर्ता कविता सिंहसार,ग्राम सरपंच पूनम सलाम, कृषि मित्र अनसुयिया , 3 पंचायत कि महिला शामिल थी पटौद, सातलोर ,तथा पुसवाड़ा लगभग 55 महिलाए उपस्थित रही।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!