ललित अग्रवाल । कोहका। सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोहका में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत – ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को जनजातीय समाज के जीवन मूल्य, उनकी विशिष्ट संस्कृति और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके स्वर्णिम योगदान के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नरोत्तम ध्रुव उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता दीपक शर्मा ने जनजातीय आंदोलनों और जनजातीय नायकों के संबंध में शोध की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने इस समाज के इतिहास और उसकी धरोहर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेशधर दीवान ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रकला वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में जनजातीय समाज एवं संस्कृति को प्रकट करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, जनजातीय गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इस आयोजन से छात्रों और उपस्थित अतिथियों ने जनजातीय समाज के योगदान और उसकी संस्कृति के प्रति गहरी समझ विकसित की।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS