अमर यादव / बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी में संकुल बालक विद्यालय शासकीय में छ. ग शासन के आदेशानुसार पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया। जिसमे संकुल केंद्र बालक पचपेड़ी के अंतर्गत आने वाले विद्यालय प्राथमिक शालाओ में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के पालक के साथ – साथ जनप्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संकुल बालक विद्यालय के शिक्षक एवं सहायक संचालक , शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी अंग्रेजी मिडिम प्राचार्य ध्री,के, राठौर आदि उपस्थित रहे। पचपेड़ी नवाब तहसीलदार अम्रतिम पांडेय द्वारा सर्व प्रथम समस्त अतिथियों और पालकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने उदबोधन में शासकीय योजनाओ का शिक्षा विभाग में महत्त्व को बताया। पालकों ने अपने बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए शाला से मिलकर काम करने का संकल्प लिया। शासन द्वारा निर्धारित बारह बिन्दुओ को विस्तार से समझाते हुए पालकों को उनके भूमिका से अवगत कराया समस्त स्कूल का प्रचार्या पालको ने अपने उदबोधन में शिक्षा के द्वारा पालक शिक्षक बैठक के उद्देश को प्रतिपादित किया गया ।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS