एसी ब्लास्ट के बाद दरवाजा लॉक, रायपुर में कारोबारी और महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

रायपुर :- राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में बीती रात एक भीषण हादसे में भाजपा नेता के भाई और एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक रेजिडेंशियल-कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एसी में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरे कॉम्प्लेक्स में आग और धुआं भर गया। धमाके की वजह से ऑटोमेटिक दरवाजा लॉक हो गया, और भीतर फंसे कारोबारी आरिफ मंजूर और उनकी महिला कर्मचारी मशरत खान की दम घुटने से मौत हो गई।

Trapped in high-tech office after AC blast, BJP leader’s brother and employee died due to suffocation

घटना का विवरण

शनिवार रात करीब 8 बजे, कॉम्प्लेक्स में अचानक तेज धमाके के साथ एसी फट गया, जिससे पूरी बिल्डिंग हिल गई। धमाके की आवाज सुनते ही आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हाई-टेक ऑटोमेटिक दरवाजा लॉक हो गया था, जिस कारण दरवाजा खोल पाना संभव नहीं था। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह दरवाजा खोला, लेकिन तब तक ऑफिस में धुएं के कारण दम घुटने से दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trapped in high-tech office after AC blast, BJP leader’s brother and employee died due to suffocation

क्या ऑटोमेटिक सिस्टम बना मौत का कारण?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरिफ का ऑफिस पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम पर आधारित था, जहां दरवाजे और आवाज़ की प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संचालित होती थी। यह हाई-टेक्नोलॉजी उनके लिए जानलेवा साबित हुई, क्योंकि ब्लास्ट के दौरान दरवाजा लॉक हो गया और दोनों अंदर फंस गए। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के शरीर पर जलने के कुछ निशान थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा लॉक होने की वजह से बच नहीं पाए।

मृतक कारोबारी आरिफ मंजूर खान एक सफल इवेंट ऑर्गनाइजर और ऑटोमेशन आर्ट के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं। आरिफ अपने परिवार के साथ राजतालाब कालीनगर में रहते थे और उनके दो बेटे भी हैं। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वे मिलनसार और खुसमिजाज व्यक्ति थे, जिन्होंने कई बड़े इवेंट और फैशन शो का आयोजन किया था।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!