अमर यादव /बिलासपुर : मस्तुरी के पचपेड़ी में बुधवार को मस्तुरी सहित विकास खड़ के सभी संकुलों में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षिक एजंडे पर चर्चा किया गया और पालकों से घरों में अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराने भारत सरकार के द्वारा डेवलप शैक्षिक मोबाइल एप के संचालन की जानकारी दी गई । स्थित कन्या हाई स्कूल संकुल में गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों साथ पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें शिक्षा विदों , चिकित्सको ने पालक और नागरिकों को इस बैठक के बारे में जानकारी दी बैठक की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ हुआ ।इसके बाद संकुल प्राचार्य मंगल निराला ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के एजंडे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की मंशा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक बच्चे के शैक्षिक विकास में अपनी महती जिम्मेदारी निभाए इसके शासन द्वारा सुझाये विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई । बैठक में उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता रहे वहीं पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण यादव ने कहा कि निजी शालाओ में पढ़ने वाले बच्चों के पालक सक्रियता और जागरूकता क साथ बच्चों का गृहकार्य कराते है कभी कभी तो खुद ही करते है जबकि शासकीय शालाओं में शिक्षक ने स्कूल में क्या पढ़ाया यह भी नही पूछा जाता यही कारण है कि शासकीय विद्यालय में गुणवत्ता की कमी आ रही है यह बैठक इस समस्या का समाधान करेगा यह आशा है । इसी तरह शिक्षाविद प्राप्त होगा
शासकीय शालाओं में दक्ष शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के मध्यम् से होता है फिर भी शासकीय स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता चिंताजनक है, विद्यार्थियों के लिये उसका परिवार भी एक विद्यालय होता है यदि शिक्षकों के साथ पालक भी अपने परिवार रूपी विद्यालय में गम्भीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाये तो सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट प्रकार की शिक्षा मिलने लगेगी आज की बैठक में हमे यह संकल्प करना चाहिए । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण यादव सरपंच धनराज नायक एवं नविन महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं पालकगण उपस्थित रहे ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS