ललित अग्रवाल/ तिल्दा नेवरा – रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा में नवरात्रि की शुरुआत से ही गरबा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहले ही दिन से इस कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि पैर रखने की जगह नहीं मिलती। बच्चे, युवतियाँ और युवक पूरे जोश के साथ गरबा खेलते नज़र आते हैं। हर दिन विभिन्न आयु वर्ग के लोग, एकल और समूह में गरबा खेलते हैं, और दर्शक इनका उत्साहवर्धन करने के लिए तालियां बजाते रहते हैं।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों द्वारा प्रतिदिन पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। महिला और प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए विकास मित्र मंडल और नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिससे सभी लोग निश्चिंत होकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
इस गरबा उत्सव का मुख्य आकर्षण 10 अक्टूबर को महा अष्टमी की रात होगा, जब प्रसिद्ध फिल्म और म्यूजिक स्टार
मिलन गाबा : तिल्दा नेवरा के गरबा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिलन गाबा के आगमन की खबर से नगरवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, और इसे लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। विकास मित्र मंडल की पूरी टीम इस बड़े आयोजन के लिए कमर कस चुकी है। नगर के लोग गरबा महोत्सव को लेकर इतने उत्साहित हैं कि हर रोज़ मैदान खचाखच भर जाता है, और अष्टमी की रात भीड़ का हुमाव और भी ज्यादा होने की उम्मीद है।
तिल्दा नेवरा में इस बार गरबा उत्सव में पहले भी कई बड़े फिल्मी सितारे आ चुके हैं, लेकिन अब सभी की नजरें मिलन गाबा पर टिकी हैं, जो अष्टमी की रात गरबा में अपनी शिरकत से कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले हैं। स्थानीय लोगों के बीच इस आयोजन को लेकर उत्सुकता चरम पर है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि 10 अक्टूबर की रात नगरवासी इस महा गरबा महोत्सव को किस प्रकार मनाते हैं।
नगरवासी, प्रतिभागी और आयोजक सभी इस महा आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं, और अब बस इंतजार है मिलन गाबा की धमाकेदार एंट्री का, जो इस गरबा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS