सरकार को बदनाम करने में तुले आमबेड़ा तहसील कार्यालय के कर्मचारी, मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर लिया जा रहा है 500 रुपए शुल्क : ग्रामीण

संवाददाता – रमेश टंडन

आमाबेड़ा :- आमाबेड़ा तहसील कार्यालय में बाबु द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपने परिवार जन के मृत्यु पंजीयन करवाने के एवज में पांच सौ रुपए का शुल्क लिया जाता है जिससे लोग परेशान हैं एवं नाराजगी भी जता रहे हैं । मृत्यु पंजीयन करवाने के एवज पांच सौ रुपए का शुल्क लिया जाता है तो लोग रशिद एवं पावती का मांग करते हैं परन्तु ना ही उसका रशिद और ना ही किसी तरह का पावती लोगों को दिया जाता है । इस सम्बन्ध में मानकोट के युवक हरेंद्र कावडे एवं बंडापाल के नरेश कुमार गावड़े ने बताया कि वे भी अपने रिश्तेदारों के मृत्यु के उपरांत अज्ञानता वश समय पर ग्राम पंचायत में पंजीयन नहीं करवा पाए थे इस लिए उन्हें तहसील मुख्यालय आमाबेड़ा आना पड़ा और जब तहसील के बाबु गौतम साहब ने पंजीयन करने के बाद पंजीयन पेपर दिए तो नगद पांच सौ रुपए का मांग किए और हमने उन्हें दिया परन्तु जब शुल्क देने के बाद हमने उक्त रकम का रशिद एवं पावती का मांग किए तो बाबु साहब ने कहा कि इसके लिए कागज पतर लगता है आन लाईन करने में डाटा खर्च लगता इस लिए शुल्क लेते हैं।

इस सम्बन्ध में जब तहसील कार्यालय के सम्बंधित बाबु पुरूषोत्तम गौतम साहब जी से फोन पर पुछा गया तो उन्होंने कहा यह शुल्क आन लाईन डाटा खर्च एवं कागज पतर के लिए लिया जाता है यह सरकारी एवं विभागीय नियम अनुसार नहीं है और इसी लिए रशिद एवं पावती हम नहीं दे सकते हैं अगर किसी को शुल्क देने में दिक्कत होता होगा तो मैं लिया गया शुल्क वापस करवा दुंगा।
क्षेत्र के समाज प्रमुख एवं सरपंच संघ अध्यक्ष विकास खण्ड अंतागढ़ रमेश मण्डावी सरपंच अर्रा ने इस विषय पर कहा की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मेरे जानकारी अनुसार शुल्क नहीं देना पड़ता है यह शासन प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के आम जनता के लिए नि: शुल्क किया गया व्यवस्था है । यह बात आज क्षेत्र में सामने निकल कर आ रही है तो यह सरकारी नियमों के अनुसार गलत भी है, टेबल के नीचे से वसुली के चक्कर में क्षेत्र के कई भोले भाले आम जनता आज तक कितने ही इसके शिकार भी हुए होगें जिसका कल्पना कर पाना भी मुश्किल है, सरपंच संघ अध्यक्ष मण्डावी ने आगे कहा कि हम तहसीलदार साहब एवं शासन प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करें और जिम्मेदार लोगों के साथ दण्डा आत्मक कार्यवाही भी करने का कष्ट करें ताकि क्षेत्र के आम जनता को आने वाले समय में इस तरह से सरकारी संस्थाओं में ठगी का शिकार ना हों।


इस सम्बन्ध में तहसील मुख्यालय के तहसीलदार महोदय उमेश कुमार चौहान के साथ भी जानकारी लेने का प्रयास किए परंतु कार्यालय के कर्मचारीयों से जानकारी मिला की वे स्वम के विवाह हेतु छुट्टी पर हैं परंतु देर शाम पुनः प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं फिल हाल अपने विवाह हेतु छुट्टी पर हुं जैसे ही कार्यालय पहुंचुगा इस सम्बन्ध में व्यापक रूप से जांच पड़ताल करूंगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!