मनीष जैन/कांकेर :- जिले में इन दिनों चल रही स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों के साथ भी पशुओं जैसा व्यवहार किया जा रहा है। पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेली का है l जहां संभाग व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अच्छे खिलाड़ी चैन करने हेतु कांकेर में प्रतियोगिता रखा गया था । जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेली के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था l जिसमें दोनों विद्यालय से लगभग 22 बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कांकेर आए हुए थे ।
लेकीन जो प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्हें भेड़-बकरियों की तरह मालवाहक वाहन बोलोरो पिकअप में लाद कर ले जाया गया, जबकि विभाग की ओर से नौनिहालों को इस तरह लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है और उन्हें केवल बसों में ही लाने और ले जाने की व्यवस्था दी गई है। इसके बावजूद शिक्षक विभाग के फरमानों को नजर अंदाज कर मनमर्जी करने पर उतारू हैं व यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ने में लगे हुए हैं ।
खेल प्रतियोगिता में ले जाने के लिए मालवाहक वाहन बोलोरो पिकअप में भेड़-बकरियों की तरह ठूंसा जा रहा था। बच्चे कभी वाहन पर किसी तरह लटक रहे थे तो कोई कुछ कर रहा था। जबकि शिक्षक उसके आगे पीछे निजी वाहनों पर जा रहे थे। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोए जाने और उनके हादसाग्रस्त होने की कितनी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं । इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ पैसे बचाने के चक्कर में मासूमों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।
उधर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल से इस संदर्भ में बताया कि सभी छात्रों को बसों में प्रतियोगिता स्थल तक लाने और वापस ले जाने के निर्देश दिए गए हैं, शनिवार को हुई घटना की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल की जाएगी।
वही इस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेली के क्रीड़ा शिक्षक मनीष सिन्हा का यह कहना है कि ग्राम चंदेली में नियम अनुसार वाहन नहीं होने के कारण बोलोरो पिकअप में बच्चों को ले जाया व लाया गया जो कि नियमों के खिलाफ नहीं है
वही इस मामले पर वाहन चालक गोल्डी साहू और का कहना है कि उन्हें प्रधानाध्यापक माखनलाल साहू व क्रीडा अध्यापक हमेंद्र साहू के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया था हालांकि यह बहुत गलत हुआ है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS