PM Modi Raipur Visit : कल रायपुर आएंगे पीएम मोदी, 7600 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. ये उनका 2018 के बाद पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. इसलिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ इसकी तैयारी में जुट गए हैं और बीजेपी दावा कर रही है कि डेढ़ लाख लोग पीएम मोदी (PM Modi) को सुनने के लिए आएंगे. भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के आने-जाने के लिए रूट मैप जारी किया है. इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए 2 हजार जवानों की तैनात कर रही है.

इन कार्यक्रमों का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में कल 7600 करोड़ की लागत के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जहां 4-लेन रायपुर-कोड़ेबोड़े राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण करेंगे, तो वहीं 4-लेन बिलासपुर-पथरापाली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं कोरबा इंडियन ऑइल के बॉटलिंग प्लांट का भी वो लोकार्पण करेंगे, जबकि रायपुर – खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण, केवटी -अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण, 6-लेन झांकी – सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्याश, 6-लेन सरगी – बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास, 6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का शिलान्यास, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण और अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे।

2018 के बाद पहली बार आ रहे पीएम मोदी छत्तीसगढ़
दरअसल, 7 जुलाई को सुबह 10:45 के आस-पास पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में पीएम रायपुर साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे. जहां एक बड़ी आम सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इससे पहले हजारों करोड़ की सौगात पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को दे सकते हैं. इसके लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में शासकीय कार्यक्रम के लिए भी एक मंच बनाया गया है. पीएम मोदी 7 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे के आस पास उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे. यानी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में करीब 2 घंटा का समय बिताएंगे.

3 डोम और ग्राउंड में ही एमरजेंसी हेलीपेड बनाया गया
साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक एमरजेंसी हेलीपेड बनाया गया है. 5 जुलाई को इस हेलीपेड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की प्रैक्टिस को गई है. इसके अलावा मुख्य मंच के सामने 3 बड़े बड़े डोम खड़े किए गए है. जोकि पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है. भीषण गर्मी हो या तेज बारिश से निपटने की क्षमता वाला है. मंच से डोम के बीच की दूरी 50 फीट रखी गई है. पूरे मंच को एसपीजी सुरक्षा रहेगी.

मुख्य मंच पीएमओ के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही तैयार किया जा रहा है, जोकि आज रात तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. इसके अलावा डोम में एंट्री और वीआईपी सुरक्षा के लिए अलग से जवानों की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस बल के 2 हजार जवानों को कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर तक के दायरे में तैनात किया जा रहा है.

रायपुर से अंतागढ़ तक चलेगी नई ट्रेन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में हकल रायपुर आएंगे पीएम मोदी, छत्तीसगढ़ को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात…ज़ारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें इसमें प्रमुख रूप से नई ट्रेन लाइन की शुरुआत होने वाली है. 7 जुलाई को केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन और अंतागढ़ -रायपुर की नई ट्रेन सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट की भी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को सौगात दे सकते हैं.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!