PM Modi US : अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी ने की ताबड़तोड़ मीटिंग्स, 65 घंटे में 24 बैठकें, विमान में भी लंबी चली बातचीत l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से भारत लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका में बिताए 65 घंटों में 20 बैठकें कीं. साथ ही अपनी विमान यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी ने चार अतिरिक्त लंबी बैठकें कीं. इस तरह उन्होंने अपने 65 घंटे के दौरे में कुल 24 बैठकें कीं.

तीन दिन का यह व्यस्त यात्रा दर्शाता है कि पीएम मोदी ने समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए और इसका अधिकतम लाभ उठाया. इसमें उन्होंने यात्रा के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वो कुछ फाइल्स का काम निपटाने में लगे हुए थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अगले दिन के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने विमान में भी अपना काम जारी रखा.

अमेरिका पहुंचते ही शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला

प्रधानमंत्री मोदी के सभी यात्राओं में अकसर ऐसा देखने को मिल जाता है, वो अपने काम को लेकर काफी चुस्त-दुरुस्त रहते हैं. पीएम मोदी ने 22 सितंबर को अमेरिका जाते समय विमान में दो बैठकें कीं और उसमें जो भी चीजें थीं, उसके बारे में भी बताया. इसके बाद उनके अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी में होटल में तीन बैठकें हुईं. 23 सितंबर को, प्रधानमंत्री मोदी ने पांच कंपनियों के शीर्ष अमेरिकी सीईओ से भी मुलाकात की और उन्हें देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ बैठकें कीं. इस मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम के साथ 3 आंतरिक बैठकें कीं.

विमान में भी चली लंबी बातचीत

24 सितंबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक और क्वाड मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपनी टीम के साथ 4 आंतरिक बैठकें कीं. इसके बाद 25 सितंबर को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से दिल्ली लौटते वक्त दो और लंबी बैठकें कीं, इस बैठक में पूरी यात्रा और ‘टेकअवे’ पर चर्चा हुई. हालांकि, दिल्ली में रविवार को उतरने के बाद भी शाम तक पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है.

भारत के लिए रवाना होने से ठीक पहले एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में उनकी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बातचीत हुई है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में विभिन्न सीईओ से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संबोधन समेत द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जो काफी फलदायी रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे. हमारे लोगों के बीच समृद्ध संबंध हमारी मजबूत धरोहर में शुमार हैं.’

ये भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!