मगरलोड :- शाम करीबन 05:00 बजे ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को आरोपीगण द्वारा गैस कटर की सहायता से काट कर चोरी कर वाहन कमांक CG 04 LN 5176 में भरकर ले जाते पकड़े जाने से थाना मगरलोड में अपराध क्र. 243/24 धारा 303 (2), 3 (5) बी.एन.एस. कायम कर आरोपीगणों का पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया, जिसमें आरोपीगणों द्वारा ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को गैस कटर से काटकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये 09 नग छोटे बड़े लोहे के एंगल, दो नग गैस टंकी एंव गैस कटर मशीन एंव घटना में प्रयुक्त वाहन कमांक CG 04 LN 5176 में को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपीगण का नाम-:
01. अग्निदव उर्फ देवा भारद्वाज पिता शम्भू भारद्वाज उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं. 16 सोमवारी बाजार नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर (छ०ग०)
02. राहुल राजभर पिता राजकुमार राजभर उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम वालीपुर थाना देवगांव जिला आजमगढ़ उ.प्र. हाल बैधनाथपारा रायपुर थाना कोतवाली जिला रायपुर (छ०ग०)
03. हिलेश साहू पिता यादराम साहू उम्र 18 वर्ष 05 दिन साकिन वार्ड नं. 21 शीतलापारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर (छ०ग०)
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर. जैतराम जोगी, आरक्षक शंकरलाल आरदा, गोविंदा घृतलहरे, विमल पटेल, गिरधारी निषाद, अजय गिरी का विशेष योगदान रहा।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS