डीजल टंकी के ताला तोडकर डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खिलेश साहू/धमतरी :- थाना भखारा जिला धमतरी दिनांक घटना 12-09-24 के रात्रि 02-30 बजे ग्राम डोमा गुरूदेव पेट्रोल पम्प के पास पुराना धमतरी रायपुर रोड में खडे हाईवा क्रमांक CG 05 AP 5474 से अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा डीजल टंकी के ताला को तोडकर करीबन 225 लीटर डीजल चोरी करने के रिपोर्ट पर प्रार्थी टिकेश्वर साहू पिता पवन लाल साहू उम्र 34 साल साकिन डोमा थाना भखारा जिला धमतरी कि रिपोर्ट पर अप० क्र० 162/2024 धारा 303(2),3(5) बीएनएस.कायम कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना के दौरान थाना भखारा एवं सायबर सेल धमतरी की द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की मदद से रास्ते के एवं पेट्रोल पम्प के सीसीटीव्ही के आधार पर एक टीयूव्ही वाहन से कुछ व्यक्ति के द्वारा डीजल निकालकर वाहन में फरार होने की फुटेज मिलने पर सीसीटीव्ही एवं तकनीकि जानकारी की मदद से ग्राम भरेंगाभाठा के दुकान के पास जय उलबही पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध परिस्थिति में खडे टीयूव्ही महेन्द्र 300 वाहन जिसके पीछे का नंबर प्लेट नही है को पुछताछ करने पर उक्त वाहन में सवार दो लोग भाग गये। तीन लोग पकडे गये।
आरोपीगण का नाम-:
(01). मिथुन सोलंकी पिता शिवलाल सोलंकी उम्र 26 वर्ष साकिन नई आबादी दुपाड़ा पोस्ट दुपाड़ा तहसील मोयन बडोदिया दुपाड़ा जिला शाजापुर(म०प्र०)

( 02) अरूण चमार पिता गोपाल चमार उम्र 19 वर्ष साकिन मकान नंबर 57 वार्ड 14 पोस्ट दुपाड़ा तहसील बड़ोदिया जिला शाजापुर (म०प्र०)

(03) गणेश साव पिता शंकर साव उम्र 45 वर्ष साकिन केम्पर भिलाई शास्त्री नगर थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग (छ०ग०)का रहने वाला

बताया जो उक्त वाहन टीयूव्ही सिलवर कलर क्रमांक MP 42 C 4664 में रखे 06 नग प्लास्टिक के जरिकेन नीला हरा रंग का 35 लीटर वाले में 210 लीटर रखे मिला।जिनके संबंध में उपरोक्त संदहियो से पुछताछ करने पर ग्राम डोमा के पेट्रोल पम्प में खडे हाईवा से डीजल चोरी करना बताये जिसे समक्ष गवाहों के जप्त कर तीनों आरोपियों को अपराध धारा का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
जिसे माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेजा जा रहा है। फरार आरोपी 01. समीर एवं 02. सहिद दोनों ग्राम दुपाडा जिला शाजापुर की पतासाजी की जा रही है।
मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
▪️ जप्ती वाहन-:
टीयूव्ही महेन्द्र 300 क्रमांक MP 42 C 4664 कीमती 6,00,000/- रूपये एवं 06 नग प्लास्टिक जरिकेन में रखे 210 लीटर डीजल कीमती 21000/- रूपये कुल जुमला 6,21,000/- रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा पुलिस एवं सायबर तकनीकी सेल का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!