संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा : नगर पंचायत खरोरा द्वारा आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री शिव डहरिया और विधायक पर भेदभाव एवं पक्षपात पूर्ण रवैया को लेकर अध्यक्ष अनिल सोनी ने शिकायत करते हुए खूब बरसे. अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा ने कहा कांग्रेस के राज में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर केवल कांग्रेसी पार्सदों के वार्ड में कार्य कराया जा रहा है.बाकी बीजेपी वार्डो को छोड़ दिया गया है
.विधायक अपने घोषणा किए हुए वादे को अधो संरचना मत से पूरा करा रही है जो सरासर गलत है.विधायक का अपना निधी होता है उन्हें उस विधायक मद से कार्य कराना छोड़ अधोसंरचना मद से कार्य कराया जा रहा है.
अधोसंरचना मद की राशि नगर पंचायत की मूलभूत सुविधाओं के लिए होती है. उसी मद के पैसों का दुरुपयोग कर विधायक की घोषणाओं को पूरा करने में खर्च किया जा है. जो सरासर गलत है.
जो निर्वाचित प्रतिनिधि है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है उसके वार्डों के कार्य ठप है. जो भी योजना है चाहे केंद्र के हो या राज्य के सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाएं लाभ दिलाने के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि चाहे विधायक हो या फिर मंत्री सबका कर्तब्य है.
श्री सोनी ने कहा कृष्ण कुंज का विरोध नहीं पर जिस स्थान में बना है वह अति महत्वपूर्ण व्यवसायिक जगह है ऑक्सीजोन गार्डन है व्यापार की दृष्टि से साप्ताहिक गुरुवार बाजार वहां पर फल फूल रहा है और हजारों व्यक्तियों का रोजगार चल रहा है.वहां पर अंबेडकर भवन भी बन रहा है.नगर के परिषद के प्रस्ताव में 300 दुकान बनने का लक्ष्य है खरोरा में व्यापार की दृष्टि से रोजगार के साथ व्यवसायियों को व्यापार करने में आसानी होता लेकिन वहां पर कृष्ण कुंज बनाकर बहुत ही कीमती जमीन को बगैर परिषद के अनुमति के अरबो रुपए मूल्य कि जमीन बर्बाद करने का काम चल रहा है.
यह वही विधायक और मंत्री हैं जो लगातार 3 वर्ष तक नगर के विकास के लिए मैं प्रस्ताव बनाकर खुद जाकर देता था लेकिन मुझे हमेशा निराशा ही लौटना पड़ता था
जन प्रतिनिधि होने के नाते सबसे करबद्ध निवेदन राजनीति से परे होकर जनता के हित में नगर विकास करेंगे तभी जाकर नगर व प्रदेश का विकास होगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS