प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई ऐलान किए, तिवरा की होगी MSP दर पर खरीदी, सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा के लिए केंद्रीय नेता दौरे पर आ रहे है। राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के बाद आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे खैरागढ़ के जालबांधा में जनसभा को संबोधित कर रहीं है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई ऐलान किए। उन्हांेने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन ऐलान को पूरा करने की गारंटी दी।

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने किए ये ऐलान
1. सरकार बनते ही राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
2. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएँगे.
3. राज्य के सभी 6,000(लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे.
4. फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे*
5. फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएँगे.
6. फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बिजली बिल नहीं आएगा। 200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी।
7. महतारी न्याय योजना: फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों के लिए “महतारी न्याय योजना” लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा किए जायेंगे.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!