तिल्दा-नेवरा में जन समस्या निवारण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

तिल्दा-नेवरा :-  नगरीय निकाय प्रशासन के तत्वाधान में जन समस्या निवारण पखवाड़ा कार्यक्रम नगरीय निकायों में लगातार किया जा रहा है । जिसमें नगर पालिका तिल्दा-नेवरा प्रशासन के ओर से भी नगर के सभी विभिन्न वार्डों के समस्याओं के निराकरण के लिए एवं आम जनता के मूलभूत सुविधाओं की चिंता करते हुए सरकार के द्वारा यह पखवाड़ा शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें जिला के महामंत्री अनिल अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे फखवाड़ा शिविर वार्ड क्रमांक 3 वार्ड 4 वार्ड 5 वार्ड 6 के निवासियों के लिए झूलेलाल मंदिर में आयोजित किया गया।

जिसमें नगरी प्रशासन विभाग के के द्वारा जन्म प्रमा, पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,प्रधानमंत्री आवास, योजना राशन कार्ड साफ सफाई नाली रोड एवं प्रकाश व्यवस्था विभिन्न समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है । जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने अधिकारी एवं कर्मचारी से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार के किसी भी योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अधिकारी और कर्मचारियों का होता है ।

अधिकारी आम जनता के समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुने एवं उसका निराकरण करें एवं कई समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया । मुख्य अधिकारी नगर पालिका तिल्दा नेवरा अनीश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह शिविर लगातार विभिन्न वार्डों में आयोजित किया जा रहा है।और आम जनता की हर संभव मदद किया जा रहा है। आगामी शिविर 5 अगस्त को कृषि उपज मंडी नेवरा में आयोजित होगी पखवाड़ा शिविर में जिला के उपाध्यक्ष राम पंजवानी, नरेंद्र शर्मा, ईश्वर यदु पूर्व मंडल अध्यक्ष ,मनोज निषाद पार्षद ,सौरभ जैन शहर महामंत्री भाजपा, सुरेश लखवानी, चरण जांगड़े, अमरजीत पासवान, दिनेश पंजवानी, सागर पंजवानी सहित पालिका के सभी आधिकारिक कर्मचारी मुख्य रूप से उप स्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!