जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने टाउन हॉल में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लाइव प्रसारण को देखा*

समाचार

जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने टाउन हॉल में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लाइव प्रसारण को देखा

जगदलपुर 12 जनवरी 2024/ युवाओं के आदर्श और प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाता है। नासिक महाराष्ट्र में आयोजित 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और एक नई ऊंचाई पर ले जाने युवाओं से आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने युवा शक्ति पर केंद्रित अपने सारगर्भित और जोशीले भाषण से युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
जिला प्रशासन द्वारा उक्त राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लाइव प्रसारण को देखने के लिए स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हॉल में व्यवस्था की गई थी। इस मौके नगर निगम के पार्षदगण और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण, विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति और युवाओं के आश्चर्यचकित कर देने वाले शारीरिक कला प्रदर्शन, मल्लखम्ब, स्केटिंग इत्यादि रोमांचकारी प्रस्तुतियों के लाइव प्रसारण को देखा।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!