धमतरी :- देश भर में पोलियो की बीमारी के शत प्रतिशत उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आज 03/03/24 रविवार को कला मंच मितानिन बसन्ती साहू ,गणेश्वरी साहू, शिवकुमारी यादव, मधु साहू ,मीणा विश्वकर्मा ,सिस्टर जयन्त्री साहू ,के द्वारा दवाई लेने के लिए आए बच्चो को दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया, एवं बच्चो के पालकों को पोलियो की बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए नगर एवं क्षेत्र के समस्त गांव एवं नगर के,वार्डो में पर्याप्त प्रचार प्रसार करने और प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा मिल सके इसे सुनिश्चित करने का आह्वान किया,
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design-35-1024x603.jpg)
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 30