नई दिल्ली :- नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर देश में लगातार सियासत हो रही है। राज्यों के अलावा देश की संसद में भी इसे लेकर जमकर बहस हो रही है। लोकसभा में विपक्ष शुक्रवार (28 जून) को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर बहस करना चाहता था, लेकिन हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार (1 जुलाई 2024) 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद राहुल गांधी ने एक वीडिया जारी कर कहा कि नीट में धांधली एक आपदा की तरह है। उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा कराने का आग्रह भी किया।
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन नीट एग्जाम और पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के साथ बहस करना चाहता है। हमें आज संसद में ऐसा करने की सलाह नहीं दी गई। यह एक गंभीर मामला है, जो पूरे भारत में लाखों परिवारों को परेशान कर रही है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बहस करने और छात्रों को सम्मान देने का आग्रह करते हैं।”
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS