गंजपारा के घरों में घुसा बारिश का पानी,राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 बना जी का जंजाल!

बालोद वासियों के लिये जी का जंजाल साबित हो रही हैं राष्ट्रीय राज मार्ग 930, आए दिन शहर वाशी किसी ना किसी समस्या का सामना कर रहे हैं,इस सड़क का निमार्ण मानो कछुआ गति से भी धीमी है और गुणवत्ता की बात तो इस सड़क के आसपास भी नहीं है सड़क निर्माण के सारे नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए आप ठेकेदार के मनमौजी कर्मचारियों को देख सकते है इनसे कोई सवाल पूछना मानो किसी अन्य ग्रह के प्राणी (एलियन) से बातचीत करने से भी मुश्किल है ,इसी का नतीजा है जो आए दिन शहर के लोगों को इस सड़क से सम्बन्धित परेशानी का सामना करना पड़ता है कल रात हुयी बारिश के चलते सड़क के बाजू में बनाए गए निकासी नाली ने भी कल चंद घण्टों की बारिश में अपने साथ हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार का परिचय दे दिया और जो पानी निकासी से होते हुए शहर से बाहर जाना था वो लोगों के घर अंदर घुस गया मामला है वार्ड नंबर 12 गंजपारा का जहां पर एडवोकेट किशोर साहू के मकान के साथ ही साथ आसपास और निचले बस्ती में बारिश के पानी ने रातभर अपना तांडव मचाया और कई घरों का समान भींग गया और लोग रातभर अपने घरों में घुसे पानी को निकालते रहे!

इस संबंध में वार्ड पार्षद से हमने चर्चा की तो पार्षद राजू भाई पटेल ने कहा हमने पहले ही इसका पूर्वानुमान लगा लिया था और पालिका में भी इसकी चर्चा की जा चुकी है और सड़क निर्माण एजेंसी को भी इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है वार्ड वासियों को किसी भी तरह की परेशानी में हम उनके साथ हैं इस समस्या का समाधान मिल कर निकालेंगे !

Philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!