जयपुर/नई दिल्ली : कांग्रेस आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Chunav 2024) की तैयारियों का जायजा लेने और रणनीतिक तैयारी के लिए दिल्ली में बड़ी बैठक कर रही है। इसमें प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास भी होगा।
बैठक में पायलट-गहलोत भी होंगे
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी वाली इस बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ और कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत पैर में चोट के चलते जयपुर से ही इस बैठक में ऑनलाइन तरीके से हिस्सा लेंगे।
इसलिए बुलाई गई है बैठक
इस बैठक से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामलों में सजा को मौजूदा 10 साल से बढ़ाकर आजीवन कारावास तक करने के लिए अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी। पायलट ने अपनी ‘जन संघर्ष यात्रा’ के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांग रखी थी। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के पेपर लीक से प्रभावित युवाओं को मुआवजा शामिल था। साथ ही पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की उच्च स्तरीय जांच शामिल थी।
गहलोत-पायलट में होगी सुलह?
पिछले महीने भी गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक हुई थी। उसके बाद पार्टी ने कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं। उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा। इसी बीच दिल्ली की आज होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS