संवाददाता – रमेश टंडन
आज आमाबेड़ा के मिडिल एवं हायर सेकेंडरी के छात्राओं के द्वारा शिक्षकों की अगुआई मे स्कूल प्रांगण से सुरुआत करते हुए साप्ताहिक बाजार आमाबेड़ा के मेन रोड एवं दुर्गा माता चौक से घूमते हुए साप्ताहिक बाजार की चारो ओर परिक्रमा करते हुए छात्रों के द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार का नारा लगाने के साथ ही साथ अपने अपने हाथों में स्लोगन लिखा हुआ पकड़े थे जिसमें मतदाताओ को जागरुकता फैलाने के लिए जोर शोर से बच्चे नारा लगाकर आगे पुलिस थाना होते हुए अस्पताल एवं तहसील कार्यालय से होकर अपनी रैली का समापन किया गया।
भारत सरकार की निर्वाचन आयोग के आदेशनुसार जिला मुख्यालय कांकेर से सभी पंचायत, तहसील, एवं ब्लाको में जागरुकता रैली के माध्यम से मतदान पेटी एवं evm मशीन की जानकारी देंने की उद्देश्य से जिला कलेक्टर महोदया की आदेसानुसार आज आमाबेड़ा के तहसील मे और सार्वजनिक जगहो पर मतदाताओं को प्रशिक्षण के साथ ही जागरुकता दिलाने के लिए एक दिवसीय रैली का आयोजन् स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया था। जिसमे मुख्य रूप से श्री गिरीश मिश्रा सर, कन्हैया मरकाम सर देवांगन सर एवं अन्य शिक्षकों की साराहनीय योगदान रहा
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS