संवाददाता-अंजना मांझी
ग्राम बाकुलवाही से बम्हनी के बीच 1करोड से अधिक की राशी से बनने वाली पुल निर्माण में भारी भ्रष्टाचार गुणवत्ताविहीन निर्माण को चार महीना पहले ही आम आदमी पार्टी ने प्रशासन को चेताया था।पुल निर्माण में स्थानीय विधायक चंदन कश्यप के संरक्षण में ठेकेदार और अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम,भ्रष्ट ठेकेदार और संलिप्त अधिकारी के ऊपर FIR कर कड़ी कार्यवाही करे नहीं तो आप करेगी आमरण अनशन- नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आप नारायणपुरजिला प्रशासन चार महीना पहले ही आप के शिकायत के तुरंत बाद भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच करती तो आज पुल ढह नहीं जाता,लीपापोती करने का नतीजा आज सबके सामने हैं – रामलाल दुग्गा,ब्लॉक अध्यक्ष आप नारायणपुरआम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ग्राम बाकुलवाही के कट्टापारा से बम्हनी मे बनी पुल के सम्बंध मे मार्च मे ही शिकायत कर दी गई थी व बीना सेट्रिंग के ही मिट्टी डालकर ढलाई की तैयारी की गई थी जिसे रोक लगाने की मांग कलेक्टर से किया था पर जिला प्रशासन नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के दबाव मे इस गुणवत्ताहिन निर्माण को परदा डालने का काम किया ओर इसका नतीजा ये रहा कि पुल पहली बारिश मे ही ढह गया कमर भर पानी के बहाव मे बह गया
विधायक चंदन कश्यप को मोटी रकम पहुचाने व जिला प्रशासन को कमीशन खिलाने के चक्कर मे आज बाकुलवाही व बम्हनी क्षेत्र की जनता ठगी गई है कांग्रेस के विकास की पोल पहली बारिश ने खोल दी कमर भर का पानी को संभाल नही पाई ओर एक करोड से अधिक की राशी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी पूर्ण बताकर डकार गये आप इस काम का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते है पेटी ठेकेदार कलकत्ता निवासी को पता ही नही कि किस योजना किस विभाग से काम हो रहा है कितनी राशी से हो रहा है व बीना कोई सूचना बोर्ड के ही इतनी बडी राशी का पुल निर्माण कर विधायक चंदन कश्यप को फायदा पहुचाने का काम कर रही है नारायणपुर जिले मे ऐसे सैकडो पुल पुलिया गुणवत्ताहिन व बीना सेट्रिंग के ही बनी है बडे भ्रष्टाचार खुलेआम बीजेपी के ठेकेदार कर रहे है कांग्रेसी मुक दर्शक बनकर घटिया व गुणवत्ताहिन निर्माण को नजरअंदाज कर बीजेपी-कांग्रेस का गठजोड मजबूत करने का सबूत पेश कर रही है इसपर जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारी मौनधारण किये हुये है ओर अपनी गलती छूपाने हाथ पैर मार रहे है
नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि इस गुणवत्ताहिन पुल निर्माण मे संलिप्त ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के ऊपर FIRदर्ज कर कठोर कार्यवाही करे नही तो आम आदमी पार्टी करेगी आमरण अनशन
रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर ने जिला प्रशासन नारायणपुर के जांच पर सवाल उठाते हुये कहा कि जिला प्रशासन चार माह पहले ही आम आदमी पार्टी की शिकायत को गंभीरता से लेती तो आज बाकुलवाही क्षेत्र के लोग आज इस पुल का उपयोग करते पर विडंबना देखिये जिला प्रशासन घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी को बचाने मे लगी हुई है ओर करोडो रूपये राशी को बंदरबांट कर विधायक को फायदा पहुंचाने मे संतुष्ट नजर आ रही है आम आदमी पार्टी के मांगो व शिकायतो को नजरअंदाज करने वाली जिला प्रशासन की निंदा करती है व जल्द से जल्द इस मामले मे एफआईआर की मांग करती है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS