प्रीपेड यूजर्स को पूरे दिन एक लिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसे वे अपनी जरूरत के मुताबिक के इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार यूजर्स को अधिक इंटरनेट डेटा समाप्त हो जाता है और हम तुरंत दूसरा रिचार्ज नहीं कर पाते हैं. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए यूजर्स इंटरनेट डेटा उधार या कहें कि लोन पर ले सकते हैं. इमरजेंसी डाटा के तहत यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है, जो कंपनी के माय जियो ऐप पर नजर आता है. इसके लिए ऐप के अंदर जाना होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 5जीबी डेटा तक उधार ले सकते हैं.
दरअसल, यह डेटा ‘रिचार्ज नाऊ और पे लेटर’ फंक्शन के आधार पर दया जा रहा है. इसका मकसद लोगों को सुविधा देना ताकि उनका काम रुके नहीं और वह इंटरनेट संबंधित काम कर लें और फिर फ्री टाइम में रिचार्ज करा सकें
हालांकि कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस की तरफ से इस बात की जानकारी दी है कि डेटा लोन के अमाउंट को दोबारा वापिस करने के लिए कोई टाइम फ्रेम निर्धारित नहीं किया गया है. रिलायंस जियो यूजर्स करीब 5 जीबी तक डेटा को उधार ले सकते हैं, जिसके लिए 1-1 करके अप्लाई करना होगा. ध्यान रखें कि हर एक पैक के तहत यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिलेगा और उसकी कीमत 11 रुपये है.
एक बार में आप 1 जीबी तक डाटा प्राप्त कर सकते हैं. जबकि 5 जीबी डाटा प्राप्त करने के लिए यूजर्स चार बार और अप्लाई करना होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे 5 जीबी डाटा उधार प्राप्त कर सकते हैं.
रिलायंस जियो यूजर्स कैसे पा सकते हैं 5GB डाटा
- Step 1: इसके लिए यूजर्स माय जियो ऐप को ओपेन करें और मैन्यू पर क्लिक करें, जो टॉप लेफ्ट पर मौजूद है.
- Step 2: इसके बाद ‘Emergency Data Loan’ के तहत आने वाले मोबाइल सर्विस पर जाएं और क्लिक सर्विस पर टैप कर दें.
- Step 3: इसके बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Step 4: इसके बाद ‘Activate now’ पर क्लिक करें और आपातकाल लोन बेनेफिट्स पर क्लिक करें.
- Step 5: इसके बाद आपातकाल डाटा लोन बेनेफिट्स एक्टिवेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS