उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

kanker News जिले में 74 वें गणतंत्र दिवस उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के सभी शासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ जिले के कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

परेड निरीक्षण पश्चात मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने आम जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमारे संविधान में लिखी गई इबारतों को बहुत ही साफ मन और न्याय के अटूट इरादों से ही समझा जा सकता है। मुझे खुषी है कि विरासत में हमें न्याय के लिए जो अडिग साहस मिला है, उसी को हमने अपनी सरकार का मूलमंत्र बनाया है। बसे कमजोर तबकों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा तवज्जो देकर न्याय दिलाना हमने अपना प्रथम कर्तव्य माना है, जिसके कारण हम बिना किसी संषय के विगत चार वर्षों से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा पूरी लगन से कर पा रहे हैं।


मेरा मानना है कि जनता को अधिकार और न्याय दिलाने के लिए शासन-प्रषासन को पूरी पारदर्षिता, संवेदनषीलता के साथ काम करना पड़ता है। आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि आजाद भारत में आम जनता को जितने भी महत्वपूर्ण अधिकार दिलाये गये और न्याय देने के काम किये गये, वे सब स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वालो और उनके वंषजों की बड़ी सोच के कारण संभव हुआ है। हमने सिर्फ चार वर्षो में ही वन अधिकार पत्रों के तहत दी गई भूमि को 11 लाख रूपये से बढ़ाकर 40 लाख हेक्टेयर कर दिया है। वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 13 हजार 586 ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के साथ उपखण्ड एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। हमारी सरकार द्वारा 13 वर्षो से बंद पड़े 300 स्कूलों का जीर्णोद्धर और पुनः संचालन किया जा रहा है, यही वजह है कि बस्तर अब नक्सलगढ़ नहीं बल्कि विकासगढ़ के रूप में नई पहचान बना रही है। बस्तर में अब नियमित हवाई यात्रा की तरह नियमित विकास की ऊंची उड़ान भी देखने को मिल रहा है। हमने चार वर्षों में धान खरीदी को 56 लाख 88 हजार मेट्रिक टन से बढ़ाकर 01 करोड़ मेट्रिक टन से अधिक पहुंचा दिया और हर वर्ष एक नया कृर्तिमान स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि धान बेचने के लिए पहले पंजीकृत रकबा मात्र 24 लाख 46 हजार हेक्टेयर था, अब उसे बढ़ाकर 32 लाख से अधिक हो गया है। खरीदी केन्द्रों की संख्या पहले 01 हजार 899 थी, अब बढ़ाकर 02 हजार 497 कर दी गई है। विगत चार वर्षों में 06 नये जिले, 19 अनुविभाग और 83 नई तहसीलों का गठन भी किया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की 247 शालाओं और हिन्दी माध्यम की 32 शालाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 02 लाख 15 हजार बच्चों को प्रवेश मिला है। आगामी सत्र में 422 नई शालाओं को उत्कृष्टता के इस अभियान में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020 तक 09 लाख 39 हजार 335 आवासों की स्वीकृति देकर 08 लाख 33 हजार 488 आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। वर्ष 2021-22 में 01 लाख 57 हजार 815 आवासों के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन पश्चात हर्ष एवं उमंग के प्रतीक गुब्बारे नील गगन में छोडे गये तथा राष्ट्रपति की जय उद्घोष पश्चात 10 प्लाटूनों- जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सैनिक, वन विभाग तथा भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, शासकीय नरहरदेव अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के एनसीसी कैडेट और शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
मार्चपास्ट के शालेय वर्ग में शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनसीसी बालिका वर्ग प्रथम और बालक वर्ग को द्वितीय एवं एनएसएस बालिका वर्ग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। गैर शालेय वर्ग में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम एवं जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मार्चपास्ट के बाद कांकेर शहर के 18 विभिन्न पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों-कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय कन्या आश्रम सिंगारभाट, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, सेंट माईकल स्कूल गोविदपुर, पैराडाइस हायर सेकेण्डरी स्कूल, जेपी इंटरनेषनल स्कूल सरंगपाल और सरस्वती षिषु मंदिर गढ़पिछवाड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर को प्रथम, जेपी इंटरनेषनल स्कूल सरंगपाल को द्वितीय और पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर पालिका परिषद कांकेर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पुलिस विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मत्स्य विभाग, पषुधन विभाग विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए विभागीय झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आदिवासी विकास विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय और पुलिस विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि षिषुपाल शोरी द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। समारोह में अस्पृस्यता निवारण के तहत अर्न्तजातीय विवाह करने वाले छः दंपत्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन माध्यमिक शाला सिंगारभाट के प्रधान अध्यापक सुरेषचन्द्र श्रीवास्तव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदे के व्याख्याता कुषलानंद गजबल्ला, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुश्री श्वेता शर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमाली के व्याख्याता मीरा आर्ची चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, सियो पोटाई मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पार्षदगण, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, वन संरक्षक राजू अगासीमनी, वनमण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस अहिरवार, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, कांकेर धनंजय नेताम सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व आमजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!