RES की पूर्व सब इंजीनियर पर दर्ज होगी FIR: सड़क निर्माण कार्य का गलत मूल्यांकन का आरोप; बैठक में नहीं आए SDO का कटेगा वेतन

Quiz banner
जिला पंचायत CEO ने अफसरों की बैठक ली थी। - Dainik Bhaskar

जिला पंचायत CEO ने अफसरों की बैठक ली थी।

छतीसगढ़ के बस्तर जिले में RES की पूर्व उप अभियंता रेणु शर्मा पर बस्तर जिला प्रशासन FIR करवाएगा। आरोप है कि उन्होंने एक सड़क निर्माण कार्य का गलत मूल्यांकन किया था। मामले की शिकायत के बाद पूर्व उप अभियंता रेणु शर्मा के खिलाफ FIR करवाने प्रशासन पूरी तैयारी में है। जिला पंचायत CEO रोहित व्यास ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फाइल तैयार करने निर्देश भी दिया है। बताया जा रहा है कि, रेणु शर्मा वर्तमान में दुर्ग में पदस्थ हैं।

फिलहाल प्रशासन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम किया गया था, और कितने का गलत मूल्यांकन किया गया है। लेकिन, प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि, बस्तर ब्लॉक में जिस जगह पर जितनी लंबी सड़क बननी थी उसे अधूरा छोड़ा गया है, और इस सड़क को दो पार्ट में डिवाइड कर दूसरी जगह बना दिया गया। मामला उजागर होने के बाद जिपं CEO ने उप अभियंता के खिलाफ FIR करवाने के निर्देश दे दिए।

अनुविभागीय अधिकारी की कटेगी सैलरी
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में बास्तानार के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी बिना सूचना दिए अनुपस्थित थे। जिसपर जिला पंचायत CEO ने एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने और विभागीय जांच के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!