संवाददाता – खिलेश साहू
भखारा :- श्रीराम शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़ाईभाठा में परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष परमेश्वर साहू , सदस्य जितेन्द्र यदु , प्राचार्य सुरेंद्र साहू व अभिभावक बंदुओ की उपस्थिति में घोषणा किया गया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिन को मुँह मिठा कराकर बधाई दिए परीक्षाफल इस प्रकार कक्षा अरूण नुपुर साहू पिता जितेन्द्र सासू , डिगेन्द्र साहू पिता उमाशंकर साहू , दिव्यांश यादव 98 % उदय विधि साहू 100% प्रथम गुल्सिता यादव लक्ष्य यादव पिता तोषण यादव, सालिनी यादव पिता गुरूराम यादव, लक्ष्मी पिता रेवाराम 99.33% द्वितीय हर्षिता पिता अंगेश , सुहानि पिता खुबलाल , योगराज पिता कांति लाल, 99.33 तृतीय डाली साहू पिता निर्मल साहू, 98.5 विनीत राव पिता हेमन्त राव 94% , पंचम रेशमा साहू 97.5 % षष्ठम हेमेन्द्र देवांगन पिता तेजराम देवांगन 95% सप्तम कुशल ध्रव पिता सुनील ध्रुव 97.67% अष्टम ट्विंकल पिता पुष्पेन्द्र साहू 88% नवम तनिषा प्रजापति पिता उत्तम प्रजापति 86.66 प्रतिशत प्राप्त किए स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को बधाई दी । कार्यक्रम संचालन अमन राव व अंगेश सेन ने किया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS