6 साल बाद जारी हुआ SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 975 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें

रायपुर :- आखिरकार छत्तीसगढ़ के SI भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। लंबे समय से इस परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 975 पदों के लिए 2018 में हुई इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। लंबे समय तक परीक्षा परिणाम में देरी होने पर अभ्यर्थियों ने कई बार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने 15 दिनों में रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया। 6 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब आखिरकार इस भर्ती प्रक्रिया का समापन हुआ है।

छत्तीसगढ़ में 2018 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 655 पदों के लिए SI भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की थी, जिसमें सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, और सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) जैसे विभिन्न पदों की भर्ती होनी थी। लेकिन, 2019 में सरकार बदलने के बाद इस प्रक्रिया में देरी हो गई। 2021 में कांग्रेस सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करते हुए 975 पदों के लिए नई विज्ञप्ति जारी की।

SI भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया 2022 में शुरू होकर 2023 तक चली। इस दौरान शारीरिक नापजोख, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू जैसी कई चरणों में भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। आखिरी चरण में अगस्त-सितंबर 2023 में इंटरव्यू आयोजित किया गया। अभ्यर्थियों ने लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार इस बार रिजल्ट मिलने पर राहत की सांस ली है।

रिजल्ट के जारी होते ही चयनित अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। वर्षों की मेहनत के बाद अब इन युवाओं को पुलिस विभाग में सेवाएं देने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को पूरी लिस्ट देखने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!