आमाबेड़ा/ राजस्व शिविर मे सरपंचो की अनुपस्थिति के चलते कई लोगो का जाती प्रमाण पत्र निवास एवं जन्म / मृत्यु प्रमाण नही बना। न्यायलय उप तहसील कार्यालय आमाबेडा मे जिला कलेक्टर के निर्दशानुसार अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देश पर राजस्व शिविर आय जाती निवास जन्म मृत्यु व अन्य प्रकरण निपटारे के लिये शिविर का आयोजन किया गया था आम जनता छात्र/ छात्राओ को परेशानी ना हो।परंतु क्षेत्र मे 23 सरपंचो मे आमाबेडा सरपंच ही दिखे बाकी 22 सरपंचो की अनुपस्थिति रही जिसके चलते कई लोगो के जाती निवास एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र मे सरपंच प्रतिवेदन मे हस्ताक्षर नही होने के कारण प्रमाण पत्र नही बन पाया।3
आगामी राजस्व शिविर जब भी शासन के निर्देश पे आयोजित की जावेगी तो सरपंचगण अनिवार्य रुप से अपनी उपस्थिति देवे ताकी कोई भी छात्र छात्रा वंचित ना हो।
इस अवसर पर आमाबेड़ा तहसीलदार,उमेश कुमार चौहान, आर आई राजेंद्र नेताम, एवं सभी हल्का के पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थिति देकर शाम तक ड्यूटी सेवा प्रदान किये, इसके अलावा तहसील नोटरि सहदेव गोटा, और आमाबेड़ा के सरपंच लोकेश बघेल कार्यालय में दिन भर जनता की सेवा करने मे अपनी योगदान देते हुए शासन प्रशासन की इस तरह के योजना को आगामी समय पर भी आयोजन किया जावे ताकि पब्लिक को सुविधा पूर्वक अपने अपने समश्या का समाधान मिलती रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS