RRB NTPC Result 2021: जल्द आएगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट, ये रही डिटेल

RRB NTPC का रिजल्ट आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी होगा.

RRB NTPC CBT 1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए एनटीपीसी की सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया था. अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है.

RRB NTPC परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का समय अब बीत चुका है. उम्मीदवारों के पास 23 अगस्त 2021 तक आपत्ति दर्ज करने का समय था. अब रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) जल्द जारी किया जा सकता है. एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट सभी आरआरबी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB NTPC CBT Result 2021) चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सभी पदों के लिए सामान्य है. दूसरे चरण की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा के लिए पात्र होंगे जो कि पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 (लास्ट फेज) की परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थीं. NTPC की भर्ती के जरिए रेलवे भर्ती बोर्ड 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा.

RRB NTPC Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.

स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रख लें.

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये
जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये
सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये
गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये
स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये
कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

यह भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!