संवाददाता – रमेश टंडन
कांकेर :- जिले के संकुल केंद्र आमाबेड़ा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बालक आश्रम में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम आमाबेड़ा पटेल, शशि राणा, विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत आमाबेड़ा के उप सरपंच विशाल नेगी,सजेस आमाबेड़ा के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , गांव के वरिष्ठ नागरिक विनायक बघेल प्रा. शाला आमाबेड़ा के पूरl अध्यक्ष द्वारका कश्यप , संकुल प्राचार्य सजेस आमाबेड़ा सी. आर. नेताम, संकुल समन्वयक अनिल कुमार ठाकुर , मा.शाला कोलियारी के प्र.अ. संजय कुमार टांडीया , प्र.अ.प्रा शाला कोहचुड़ बजनाथ मंडावी , रेणुका दरो, शिक्षक संतु बघेल,कुमारी भूपेंद्रि प्रधान, साहू मैडम,सहायक शिक्षक मेघनाथ नेताम, सतीश कुमार दुग्गा, संजय कुमार मंडावी, मनी राम मसियारे अधीक्षक बालक आश्रम आमाबेड़ा, सहायक अध्यापक भट्टीपारा आराधना तारम,प्रा.शाला आमाबेड़ा से प्र.अ. पलटू राम वट्टी , पद्मावती चन्द्रवंशी, बंसारो जैन कन्या आश्रम बेलोंडि, पोषण लाल रावटे प्रा शाला फूपगाव, प्रेमिन नागवंशी, कोमल कोलियारा कन्या आश्रम आमाबेड़ा, सुरेश कुमार राठिया प्रा शाला सोडे,संकुल केंद्र के दस प्राथमिक शाला, और दो माध्यमिक शाला एवं सजेस आमाबेड़ा के समस्त शिक्षक, शिक्षि का बालक बालिका तथा कर्मचारी गन विभिन्न स्कूल के शिक्षक सभी उपस्थित रहे,

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS