चारामा : जनपद एवं नगरीय निकाय चुनावों के बीच विकासखंड के सबसे शिक्षित एवं आदर्श ग्राम जेपरा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक नई मिसाल कायम की है। यहां के ग्रामवासियों ने आपसी सहमति और सौहार्द्र का परिचय देते हुए सरपंच सहित सभी 17 वार्डों के पंचों को निर्विरोध चुनकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। इस खबर से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
निर्वाचन प्रक्रिया और ग्राम सभा की बैठक
ग्राम पंचायत जेपरा में 29 जनवरी को निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि ग्राम के विकास और एकता को ध्यान में रखते हुए बिना किसी विरोध के सरपंच एवं पंचों का चयन किया जाए। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, पूर्व सरपंच सोहद गंगासागर को पुनः ग्राम का सरपंच निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत के सभी 17 वार्डों से पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्विरोध निर्वाचित पंचों की सूची
ग्राम पंचायत के निम्नलिखित वार्डों से निर्विरोध पंच चुने गए:
वार्ड क्रमांक 01 – पुष्पा कोरोटी
वार्ड क्रमांक 02 – रूपा वर्मा
वार्ड क्रमांक 03 – राम कंवर
वार्ड क्रमांक 04 – श्यामा परतिती
वार्ड क्रमांक 05 – चंद्र प्रभा साहू
वार्ड क्रमांक 06 – ईश्वरी अन्नू लहरे
वार्ड क्रमांक 07 – उर्वशी उइके
वार्ड क्रमांक 08 – पवन कुमार सावे
वार्ड क्रमांक 09 – सुकदेव गंगासागर
वार्ड क्रमांक 10 – रणवीर ध्रुव
वार्ड क्रमांक 11 – रोहित जैन
वार्ड क्रमांक 12 – गंगेश्वरी शोरी
वार्ड क्रमांक 13 – सुनीता पटेल
वार्ड क्रमांक 14 – निमी टंडन
वार्ड क्रमांक 15 – कमला मंडावी
वार्ड क्रमांक 16 – रामेश्वर धनेलिया
वार्ड क्रमांक 17 – राजेश साहू
ग्रामवासियों में हर्ष और उत्साह
ग्रामवासियों ने निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कर आपसी भाईचारे, सौहार्द्र और एकता की मिसाल पेश की है। निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ग्राम में चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ग्रामीणों ने एक दूसरे को बधाई दी और ग्राम के विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्राम के विकास और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत जेपरा की इस लोकतांत्रिक पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS