सर्व यादव महिला समाज सेंदरी बिलासपुर द्वारा सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर मस्तुरी संवाददाता अमर यादव

बिलासपुर सेदरी में सावन उत्सव बड़ी उल्लास के साथ मनाया गया यादव समाज की महिलाओं द्वारा
कई अनेक संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया विनिता रामशरण यादवयादव समाज को आगे बढ़ाने एवं एक जुट रहकर यादव समाज को आगे बढ़ाने की भी चर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे विनीता रामशरण यादव बिलासपुर, अध्यक्षता सुनीता यादव प्रदेश संरक्षक सर्व यादव समाज, विशिष्ट अतिथि मीनू सुमंत यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर एवं सुनीता यादव प्रधान पाठिका राजपुर तखतपुर, हर्षलता यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व यादव समाज बिलासपुर,सुश्री अंजू यादव , मंजू यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सावन उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे इष्टदेव श्री राधाकृष्ण जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।

बासन बाई यादव एवं उनके साथियों द्वारा भजन कीर्तन का सुंदर कार्यक्रम किया गया । शिवानी यादव ,मानसी यादव प्रज्ञा यादव ,श्वेता यादव सेंदरी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नींबू दौड़ , कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में सावन सुंदरी का विजेता का खिताब सीमा राहुल यादव कछार और उपविजेता रुकमणी यादव रामतला को दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन कराते रहने का बात कही गई ।

कार्यक्रम आयोजनकर्ता शिवकुमारी यादव सेंदरी एवं सतरूपा, सरिता, पिंकी ,दुर्गा, ललिता ,मानकुमार , दुर्गा,अनीता ,राही ,सत्यवती, शिवकुमारी, रश्मि , मीना यादव सविता , सरोज ,ललिता , हरेलिया ,सुमन , दुलौरिन ,शीला ,सविता, ललिता ,जाना , राम ,सरस्वती, गुड़िया सत्यवती ,उषा सतरूपा मान कुमार बबीता सरस्वती संतोषी यादव समाज की महिलाओं द्वारा सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम में अतिथियों को शाल और श्रीफल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में रामतला , लोफदी कछार महमंदऔर सेंदरी के सभी महिलाओं का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन दुर्गा यादव प्रदेश महासचिव सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!