खरोरा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनियारी में 27 जून को हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । शासन के निर्देशानुसार शाला नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया । कक्षा कक्षा नवमी एवं दसवीं के सभी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कृपा लता टोप्पो ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अनुशासित रहकर अध्ययन करने की प्रेरणा प्रदान की । शाला प्रवेशोत्सव के समय शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खुबीराम वर्मा एवं समिति के अन्य सदस्यों में ईतवारी राम वर्मा , ओंकार प्रसाद साहू ,प्रहलाद यादव ,भागीरथी वर्मा ,किशनलाल वर्मा ,धनेंद्र सिंह वर्मा ,भुनेश्वर बांधे एवं सरपंच प्रतिनिधि महेश कुमार साहू विद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं श्रीमती रीना राजपूत , श्रीमती पिंकी ठाकुर , श्रीमती माया खिचरिया ,श्रीमती तृप्ति वर्मा , श्रीमती मधु कुर्रे ,नम्रता गायकवाड , श्रीमती राजेश्वरी साहू उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता टी. एस. नायक ने किया । एवं आभार प्रकट व्याख्याता एफ .बी .पटेल के द्वारा किया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS