Socioeconomic Survey News : घर घर पहुंच रहे प्रगणक दल सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का हो रहा सत्यापन

संवाददाता – खिलेश साहू

Dhamtari – छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का पूर्व में किये गये सर्वेक्षण का भौतिक सत्यापन का कार्य जिले में 24 जुलाई से शुरू कार्य किया गया है। जिसमें घर-घर जाकर परिवार की जानकारी को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से एवं प्रपत्र में जानकारी को दर्ज किया जा रहा है।
जिसके तहत ग्राम बोरझरा में प्रगणक टीम ने सर्वे प्रारंभ कर दिया है।प्रगणक टीम जनपद से प्राप्त सूची के आधार पर घर-घर जाकर प्रपत्र में अंकित जानकारी भर रहे है।
सर्वे दल में प्रगणक अनिल कुमार ठाकुर,प्रगणक गिरधारी लाल साहू,प्रगणक गोपेन्द्र कुमार साहू,प्रगणक निरज सेन,सचिव खुबलाल साहू सर्वे कर रहे है
सीईओ जनपद पंचायत कुरूद जी.आर.यादव ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सत्यापन का कार्य कुरूद ब्लॉक में प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि सत्यापन के कार्य के पहले सुपरवाइजर,प्रगणक,पटवारी एवं सचिव को प्रशिक्षण दिया गया।सर्वे का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है। कुरूद ब्लॉक अंतर्गत 132 गांव है जहां की 15175 परिवारों का सत्यापन हेतु सूची प्राप्त हुआ है।उक्त सूची के आधार पर परिवारों की जानकारी ऑनलाइन भरा जा रहा है।जहां नेटवर्क का समस्या है वहां ऑफलाइन जानकारी इक्कठा करके ऑनलाइन किया जाएगा।
जिसमे आधार कार्ड,राशन कार्ड,कृषि आय,रोजगार जैसे लगभग एक पेज की जानकारी ऑनलाइन भरा जा रहा है।उक्त सर्वे कार्य में प्रशासन की पैनी नजर भी है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!