रिपोर्ट – ललित अग्रवाल/ तिल्दा के नेवरा स्थित बद्रीनारायण बागड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने भाषण, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जहां उन्होंने अहिल्याबाई होलकर के प्रेरणादायी जीवन और उनके सामाजिक व शैक्षिक योगदान को विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य राजेश चांदनी, नरेंद्र शर्मा, खुमान वर्मा, ईश्वर यादव, सौरभ जैन, विजय ठाकुर, मनोज निषाद, चंद्रकला वर्मा, जानकी, दुलारी वर्मा, गोपाल वर्मा, आदित्य तिवारी, आदर्श वर्मा, संजय सेन समेत अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की विरासत को याद करने और छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे समाज सेवा और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को छात्रों के बीच साझा किया जा सके।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS