धमतरी :- रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक योगदान पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें कांकेर के पूर्व सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दमयंती साहू, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जय हिंदुजा, गीता साहू, और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.आर. चौधरी शामिल रहे।
मुख्य अतिथि मोहन मंडावी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज की समृद्धशाली परंपरा और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का संवाहक है और उसने सदैव समाज के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समाज ने प्रभु राम के आदर्शों को अपनाते हुए एक चरित्रवान और समृद्ध समाज की स्थापना की है।
वहीं, दमयंती साहू ने रानी दुर्गावती के साहस और वीरता को याद करते हुए कहा कि उनकी स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका अविस्मरणीय रही है। उन्होंने बेटियों को रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। भाजपा नेता जय हिंदुजा ने रानी दुर्गावती के शौर्य और उनके द्वारा मुगलों के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. रोहिणी मरकाम ने किया और आभार सहायक प्राध्यापक डॉ. जे.एल. पाटले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएँ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS