सुलभ ठाकुर/दल्लीराजहरा :- आज दूसरे दिन भी बंद है सिलीका रिडिक्शन प्लांट का ठेका सरकार इंटरप्राइजेज को मिला है और उसने यहां शुरू से कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को कार्य से निकाल दिया है और लगभग 72 ठेका श्रमिकों का गेटपास बनाया है जिसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले कभी ईस प्लांट में कार्य नहीं किए और जो शुरूआत से ईस प्लांट को बनाने और चलाने में 12-12 घंटे ड्यूटी किये है उन्हें निकाल दिया गया है जोकि बहुत ही खेदजनक है और सबसे निंदनीय बात यह है कि ईस पूरे प्रकरण में बीएसपी प्रबंधन पूरी तरह से ठेकेदार का साथ दें रहीं हैं
क्योंकि यही बीएसपी प्रबंधन और सभी यूनियनो ने राजहरा के लिए एक अच्छी बात यह तय किया है कि किसी भी कार्य में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को ठेका बदलने पर कार्य से नहीं निकाला जायेगा और उनके अनुभव का लाभ भी ईस ठेके में मिलेगा, किंतु आज ठेकेदार द्वारा पुराने श्रमिकों को कार्य से निकाला जा रहा है और बीएसपी प्रबंधन अपनी मौन सहमति देती नजर आ रही है। सभी पुराने श्रमिकों को कार्य पर रखा जावे ईस मांग को लेकर सभी श्रमिकों ने स्वयं कार्य को बंद कर दिया है और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। और श्रमिकों की जायज मांगों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ, संयुक्त खदान मजदूर संघ और जनमुक्ति मोर्चा के नेता भी ईनके साथ ईनकी मांगों के समर्थन में खड़े हैं।
भूतपूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर
माइंस श्रमिक संघ अध्यक्ष सोमनाथ उइके
बेरोजगार संघ अध्यक्ष योगेश यादव का समर्थन प्राप्त हुआ
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS