बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौद में मोबाइल न खरीदने के कारण एक छात्र ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। यह दुखद घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, छात्र ने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन खरीदने की जिद की थी। माता-पिता के मना करने पर छात्र ने निराश होकर जहर खा लिया। आत्महत्या से पहले छात्र ने अपने दोस्तों को फोन कर जानकारी दी थी कि उसने जहर खा लिया है और अपने पिता को कॉल करने का आग्रह किया था। जैसे ही दोस्तों ने यह बात छात्र के माता-पिता को बताई, परिवारजन उसे तुरंत धमतरी के अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 187