आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने नेताजी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बता दें कि सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
मोदी ने ट्वीट कर कहा , आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं। औपनिवेशिक शासन का कड़ा विरोध करने के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके विचारों से प्रभावित होकर, हम भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 52