रिपोर्टर रोहित वर्मा
खरोरा;-आज स्वामी आत्मानंद स्कूल भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरोरा में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा विधानसभा थीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्याभूषण शुक्ल अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड, आलोक चंद्राकर उपाध्यक्ष जीवजंतु कल्याण बोर्ड थे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा सभी नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मुँह मीठा कराकर व पुस्तक प्रदान कर विधिवत रूप से विद्यालय प्रवेश कराया गया।क्लास वन के बच्चों ने इस अवसर पर स्कूल चले हम गीत पर अपनी प्रस्तुति दी।सुआ नृत्य व राउत नाचा भी खूब सराहे गये।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे खरोरा व आसपास के विद्यार्थियों को इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विचार किया कि बेहतर शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से प्रदेश के बच्चों को दी जाये।
ताकि गुणवत्ता परक शिक्षा व अनुकूल वातावरण व समस्त सुविधाओं से ओतप्रोत विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जा रही है जिससे छात्रों में अनुशासन में रहकर सर्वांगीण विकास हो रहा है व उनकी मानसिक कैपेसिटी का विकास हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ अंग्रेजी माध्यम के व छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS