India vs South Africa Score T20 World Cup Final Highlights: एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआएं और उम्मीदें रंग लाईं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के मंच पर तिरंगा लहरा दिया। एकजुटता, साहस और संयम के तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा कर टी20 विश्वकप जीत लिया। इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2011 में आया था। इसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी हाथ आयी है।
कोच राहुल द्रविड़ के लिये भी यह विश्वकप काफी मायने रखता था। द्रविड़ की कप्तानी भारत 2007 में एक दिवसीय विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया है। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था।
2007 में जीता था पहला टी20
भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पहला टी 20 विश्व कप जीता था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2013 में इंग्लैंड-इंडिया का ये 50-50 ओवर का मैच बारिश के चलते 20-20 ओवर का हो गया था. इंडियन टीम 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए। इसमें कोहली का योगदान 43 रन का था. दोनों टीमों की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर कोहली थे. भारत यह मैच जीत गया था.
इन खिलाड़ियों के चमके सितारे
भारत ने फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में उतरे. यहां विराट अंतिम ओवर तक टिके रहे. उन्होंने कुल 76 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS