हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

भानपुरी- जगदलपुर जिले के बस्तर विकास खंड से प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा (फरसागुड़ा) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण कर किये। ततपश्चात बच्चों के द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ एवं सुंदर उपहार देकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान पाठक प्रशांत देवांगन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किये एवं सभी बच्चों को कहा कि हमें सर्वपल्ली जी के कार्यों का अनुसरण करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित उमाशंकर साहू ने अपने प्रथम गुरु माता पिता को चरण स्पर्श करते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए एवं सर्वपल्ली जी एक बहुत ही विद्वान शिक्षक थे और उन्हें शिक्षकीय कार्य से बहुत लगाव था और वो शिक्षकों का बहुत सम्मान करते थे जब वे दूसरे राष्ट्पति के रूप में पदभार सम्भाला उनके छात्र 5 सितम्बर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की मांग को लेकर पहुँचे थे तभी सर्वपल्ली जी ने अपने जन्मदिन को शिक्षकों को समर्पित करते हुए 1962 से शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई। सभी बच्चों को जानकारी दिए।इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज के कार्यक्रम में प्रशांत देवांगन ,उमाशंकर साहू,संजीव शर्मा, श्रीमती पद्मा बंछोर, यशोदा बाई एवम शाला के सभी बच्चें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!