Kanker News: महानदी में अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भीरौद क्षेत्र का है, जहां रेत माफिया न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि पुल को भी नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, अवैध रेत तस्करों द्वारा पुल के कॉलम के समीप बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं, जिससे पुल की नींव कमजोर हो रही है और इसके संरचनात्मक नुकसान की आशंका बढ़ गई है। लगातार जारी इस अवैध उत्खनन से पुल की मजबूती पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से अवैध उत्खनन पर रोक लगाने और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह गंभीर हादसे का कारण बन सकता है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 65