बीजापुर :- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी हिंसा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जवानों द्वारा की जा रही सफल कार्रवाइयों से बौखलाए नक्सली लगातार निर्दोष ग्रामीणों को अपनी कायराना हरकतों का शिकार बना रहे हैं। ताजा घटना बीजापुर जिले के भोपालपटनम् थाना क्षेत्र के पोषणपल्ली गांव से सामने आई है, जहां नक्सलियों ने एक निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी है।
मृतक की पहचान कन्हैया ताती (55 वर्ष) पिता हुंगा ताती के रूप में हुई है। नक्सलियों ने कन्हैया ताती पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को दुब्बापारा पोषणपल्ली के पुराने स्कूल के पास फेंक दिया। हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने मृतक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, जहां एक ओर सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं नक्सली आम नागरिकों को निशाना बनाकर अपनी कमजोरियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS