“बाल कवि प्रतियोगिता में नन्हे कवियों की प्रतिभा ने मोहा मन, श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध”

नारायणपुर – बेनर्जी पैलेस द्वारा शहर के हृदय स्थल में आयोजित अंतरविद्यालयीन बालकवी प्रतियोगिता में बाल कवियों की प्रतिभा ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के करीब 70 बाल कवियों ने अपनी अद्भुत काव्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथि और निर्णायक मंडल की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर विपिन मांझी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पांच भाई, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णमित्रानंद, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, और वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र देहारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार संतनाथ उसेंडी, ब्रिज मानिकपुरी, अविनाश देवांगन, अनुज जोशी, और संतोष साहू ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। निर्णायक मंडल में लक्ष्मी नारायण ठाकुर, धनेश यादव, और बसंत श्रीवास ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन
कार्यक्रम का कुशल संचालन नारायण प्रसाद साहू ने किया। आयोजन में श्री स्वरूप हरि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता को दो वर्गों – माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – में विभाजित किया गया था।

प्रतियोगिता में शामिल विद्यालय
इस प्रतियोगिता में जिले के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें **करलखा, गढ़बेंगाल, शासकीय उमा विद्यालय नारायणपुर, विश्व दीप्ति स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सिंगोड़ीतराई, डीएवी पब्लिक स्कूल ,शासकीय उमा विद्यालय गराजी, रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ, आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल महावीर चौक, जवाहर नवोदय विद्यालय , और विवेकानंद विद्यापीठ कुंदला प्रमुख थे।

आयोजन की सराहना और भविष्य की योजना
बेनर्जी पैलेस के ओनर अभिषेक बेनर्जी ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य बाल कवियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाएंगे।”

कार्यक्रम का महत्व
प्रतियोगिता ने न केवल बाल कवियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि साहित्य और संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव को भी बढ़ावा दिया। आयोजन की सफलता ने यह साबित कर दिया कि नन्हे कवि भी अपनी सोच और रचनात्मकता से बड़े बदलाव ला सकते हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!